cshindi blog क्या है ?
दोस्तों cshindi.in Blog एक Computer science and Technology विषयों से सम्बंधित जानकारी का Blog है इस Blog के अंदर Computer science और Technology से सम्बंधित Artical Publish की जाती है अगर आप Computer Basic, Computer Fundamental, Computer network, computer architecture, operating system, database, software engineering, data structure, INTERNET, Ms Windows, Ms Word, Ms Powerpoint, Ms Excel, Computer Gk, Blogging, WordPress, Website, आदि से सम्बंधित notes या जानकारी सरल भाषा मे लेना चाहते हो और कुछ ना कुछ नया सीखना चाहते हो तो आप हमारे Blog से जुड़ सकते है ।
Blog का Founder कौन है ?
मेरा नाम शुभम सिंह है (founder of cshindi.in) मै कंप्यूटर साइंस और टेक्नॉलजी से सम्बंधित जानकारी साझा करता हु मैं bilaspur chhattisgarh का रहने वाला हूँ मैंने अपनी graduation की डिग्री bachelor of Computer application (BCA), govt. E.raghevendra rao science collage से की है। मै इस ब्लॉग पर Computer science and Technology विषयों से सम्बंधित notes हिन्दी language मे पब्लिश करता हूँ। अगर आप को किसी विषय या सब्जेक्ट के बारे मे जानना या पूछना है तो आप हमे contact कर सकते है, आप ब्लॉग के Contact Page के द्वारा हम से सवाल पूछ सकते है।
cshindi Blog बनाने का उद्देश्य क्या है ?
cshiindi Blog बनाने का उद्देश्य computer science ke notes सरल भाषा हिन्दी मे उपलब्ध कराना है। इंटरनेट पर लोगों की हेल्प करना बहुत से ऐसे स्टूडेनेट है जो computer science का अध्ययन करते है लेकिन इंग्लिश की जगह हिन्दी मे पढ़ना पसंद करते है उन स्टूडेंट को ध्यान मे रखते हुए इस ब्लॉग का निर्माण किया गया है इस ब्लॉग में कंप्यूटर विषय से सम्बंधित ज्यादा से ज्यादा जानकारी डालने का हम प्रयास करेगें जो स्टूडेनेट के लिए काफी helpfull साबित हो और इस ब्लॉग से वो कुछ ना कुछ सीख सके।
अपने प्रश्न पूछिए !
दोस्तों यदि आप COMPUTER FUNDAMENTAL, COMPUTER PROTECTION, COMPUTER GK, Computer Basic, Computer network, computer architecture, operating system, database, software engineering, data structures आदि computer subjects से सम्बंधित कोई प्रश्न या notes चाहते है, तो आप हमारी वेबसाइट/ब्लॉग के “contact Page” के Massage Chat में अपना प्रश्न डालकर पूछ सकते है हम आपके हर प्रश्न का उत्तर जल्दी से जल्दी देने का प्रयास करेगें।
धन्यवाद !
Founder – shubham singh.